घाटमपुर। पतारा में घर गिराने के मामले में मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी जुटाई है, एसडीएम ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने देर रात पीड़िता की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ घर में घुसकर तोड़ फोड़ करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पीड़िता ने घटना से चार दिन पहले मुख्य्मंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी, पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया और यह घटना हो गई।
कानपुर देहात और देवरियां कांड के बाद भी पुलिस ने मामले में गंभीरता नही दिखाई। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे किनारे स्थित पतारा कस्बा में दबंगों के द्वारा घर गिराने के मामले में मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने पीड़ित परिजनो से बात कर घटना की जानकारी जुटाई है।
एसडीएम के सामने पिता और पुत्री दोनो रो पड़े बोले साहब मेरा सब कुछ उजड़ गया। घर गिराने का विरोध करने पर मेरी बेटी और मुझे दबंगो ने बेरहमी से पीटा है। जिसपर एसडीएम ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीएम की जांच में मौके पर कोई भी नया निर्माण कार्य की पुष्टि नही हुई है। एसडीएम ने पूरे मामले में पुलिस की लापवाही पाई है। हाइवे किनारे दो घंटे तक चले इस तांडव के बाद पुलिस का देरी से पहुंचना घर गिराने में पुलिस की संलिप्तता दर्शाता है।
पीड़िता का आरोप रात में महिला सिपाही उससे सादे कागज में करवाया चाहती थी हस्ताक्षरपीड़िता सन्नो ने मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम रामानुज को बताया की रविवार की सुबह दबंगों ने उसका मकान गिरा दिया। विरोध करने पर अश्लीलता और मारपीट की है। पीड़िता का आरोप है, कि घटना के एक दिन पहले रात में महिला सिपाही के साथ एक पुलिसकर्मी उसके यहां पर आया था और सफेद कागज पर हस्ताक्षर करने को कहने लगा। जिसपर उसने सफेद कागज पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया। दोनो के द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी भी गई थी। एसडीएम ने पीड़ित को आश्वासन देने के साथ पुलिसकर्मियों की जानकारी करने की बात कही।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में किया मुकदमा दर्जपतारा कस्बा निवासी विनोद कुशवाहा की बेटी सन्नो ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को उनके पड़ोस में रहने वाले राघवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, नितेंद्र सिंह, ज्ञानेद्र सिंह पुत्रगण स्व शिवराम सिंह के साथ निखिल सिंह आए थे।
आरोप है, कि सभी घर में घुसने लगे पिता विनोद कुशवाहा ने विरोध किया तो सभी मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे, जब वह उन्हे बचाने पहुंची तो उसे भी दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर बेरहमी से पीटा, जिसके बाद दबंगो ने उसके मकान को गिरा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ घर में घुसकर मारपीट तोड़ फोड़ करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
घटना के चार दिन पहले पीड़िता ने मुख्य्मंत्री पोर्टल पर की थी शिकायतपीड़िता सन्नो ने बताया कि उसने घर गिराने की घटना से पहले पतारा चौकी पुलिस को कई तहरीर दी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की तो उसने घटना के चार दिन पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर आरोपियों के खिलाफ मामले की शिकायत की थी, पर पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नही की, जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हो गए। और उन्होंने घर गिराने की घटना को अंजाम दे डाला।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X