दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बरेली। रूहेलखंड विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय के सामने कुलपति का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्र -छात्राएं रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय के मुख्य गेट पर इकट्ठे हुए और इन छात्रों ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को कुलपति का पुतला दहन किया।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता श्रेयांश वाजपेई ने आरोप लगाया कि रूहेलखंड विश्वविद्यालय में इन दिनों भ्रष्टाचार और तानाशाही चरम पर है और कुलपति मनमाने तरीके से विश्वविद्यालय चला रहे हैं और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X