फतेहपुर : चोरी के ढाई लाख रुपए और स्कूटी बरामद, 2 गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

किशनपुर, फतेहपुर । किशुनपुर थाने के विजयीपुर कस्बा में चित्रकूट जनपद का रहने वाला मूर्तिकार बीते दो महीने से देवी मां की प्रतिमाएं बना रहा था। रविवार को उसने सभी देवी प्रतिमाएं तैयार करके पंडाल आयोजकों को बिक्री कर दी। करीब ढाई लाख रुपये एकत्र करके मूर्तिकार ने स्कूटी के अंदर रख दिए। रात में सहयोगियों के साथ उसने भोजन किया। रात में ही सहायक कर्मी नकदी समेत स्कूटी लेकर फरार हो गए।

बता दें कि चित्रकूट जनपद के पहाड़ी कस्बा निवासी मूर्तिकार रामशरण कुशवाहा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद विजयीपुर कस्बा में देवी प्रतिमाएं बना रहा था। उसके साथ में खखरेडू थाना क्षेत्र के रक्षपाल पुर का रहने वाला युवक राहुल पुत्र निब्बू लाल, छोटू उर्फ जालिम भी कारीगर के रूप में कार्य कर रहे थे।

अंतिम दिन बिक्री की मोटी रकम देखकर राहुल ने छोटू के साथ मिलकर उसे पार करने की योजना बना ली और नकदी सहित स्कूटी व दो मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए। शक के आधार पर मूर्तिकार ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो लाख सैतालिस हजार की नगदी, स्कूटी सहित बरामद करते हुए मूर्तिकार को वापस की।

खुलासे में प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही, चौकी इंचार्ज विजयीपुर महेन्द्र सिंह सहित पुलिस टीम शामिल रही। थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि दो अभियुक्तों को नकदी व स्कूटी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें