दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फ़तेहपुर । शहर के बीचों बीच आबादी में कई वर्षो से अवैध तरीके से संचालित हो रही मीट की दुकानों को ध्वस्त करवाया गया। 4 दुकानों को सीजकर पुलिस को जानकारी दी गई, साथ ही प्रत्येक दुकान के संचालक पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।
जिलाधिकारी सी इंदुमती व उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी के निर्देश पर राजस्व प्रशासन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नगर पालिका परिषद व क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर क्षेत्र के रेल बाजार, इस्माइलगंज तथा शादीपुर में अवैध रूप से संचालित हो रही मीट की दुकानों में छापेमारी की। जिसमे अवैध संचालन पाए जाने पर रेल बाजार स्थित मोहम्मद शाकिर एवं जमील की मीट शाप, इस्माइलगंज शादीपुर स्थित मोहम्मद जैद की मीट शाप व नफीस चिकन शाप को टीम ने मौके से ध्वस्त कर दिया जिनके खिलाफ टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही कर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया।
दुकानों का संचालन अवैध रूप से वर्ष 2020 से किया जा रहा था। कार्यवाही टीम में नायब तहसीलदार विजयप्रकाश तिवारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबाबू, नगर पालिका से दिलशाद, कोतवाली एसएसआई सन्तोष कुमार यादव मय फोर्स मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X