कानपुर : महिला महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन वितरण

कानपुर। किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओ को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किया गया । प्राचार्या अंजू चौधरी द्वारा छात्राओ को मोबाइल फोन मिलने पर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी । बताते चले उत्तर प्रदेश शासन की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत 520 बच्चो को मोबाइल फोन एवं बचे अन्य मोबाइल फोन को बच्चो को संपर्क कर दिया जाएगा। प्राचार्या के अनुसार विश्वविद्यालय से कुल 502 मोबाइल फोन का संग्रहण

किया गया था। जिसमे शनिवार को प्राचार्या ने छात्राओ को मोबाइल फोन देकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छेड़ी गई डिजिटल भारत की मुहिम को पूरा करते हुऐ प्रदेश सरकार द्वारा सभी बच्चों को कॉलेज के माध्यम से मोबाइल फोन दिया गया है।जिसका उपयोग लिखाई से सम्बंधित चीजों को गूगल सर्च इंजन के माध्यम से सर्च करते है । जिसमें कुछ अराजक वेबसाइट गलत चीजों को शो कराते हुए छात्राओ को अपने चंगुल में फसा लेते है ।

इसलिए ध्यान रखते हुए ऐसी गलत और अराजक वेबसाइट पर क्लिक न करे । और सावधानी के साथ छात्राएं अपनी शिक्षा से सम्बंधित चीजों को सर्च कर इस मोबाइल फोन का उपयोग करे । जहा वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो अंजू चौधरी, नोडल अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, वंदना शर्मा, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ निशात फातिमा, डॉ नूर फातिमा, वह डॉ नम्रता पांडे आदि मौजूद रही।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें