दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बिंदकी कोतवाली प्रभारी, स्वाट प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस विभाग सहित जिले में कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बता दें कि गुरुवार को बिंदकी कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, स्वाट प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव, आबूनगर चौकी इंचार्ज शिव कुमार यादव, सिपाही शहनवाज, आरक्षी राम रतन, आरक्षी कृष्ण कुमार, आरक्षी विवेक को एसपी ने लाइन हाजिर किया है। सूत्र बताते हैं कि इन क्षेत्रों में संचालित जुआ, सट्टा व पशु तस्करी की कई शिकायतें पुलिस अधीक्षक तक पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक चार्ज संभालने के बाद से ही गम्भीरता से पर्यवेक्षण कर रहे हैं। बताते हैं बुधवार को पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी का मुख्यालय से फोन भी आया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के सरकारी नम्बर पर पीआरओ ने बताया कि एसपी बैठक में हैं। किस मामले में पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हुए हैं वह नहीं जानते।
Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X