बहराइच : तहसीलदार की अध्यक्षता में नीलामी हुई संपन्न, 14 बाइक सहित एक टैम्पो हुई नीलाम

मिहिपुरवा/बहराइच। तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली में आज 15 गाड़ियों की नीलामी नायब तहसीलदार राजदीप यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 14 मोटरसाइकिल व एक टैम्पों नीलाम किया गया। नीलामी में 23 इच्छुक व्यक्तियो ने निर्धारित 5 हजार रुपए की जमानत धनराशि जमा करके नीलामी में शामिल हुए। सभी वाहनों की नीलामी से कुल एक लाख नौ हजार सात सौ रुपए की रुपए की धनराशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।

नीलामी में बलवंत प्रजापति ने 5, तौसीफ अहमद 6, जाबिर अली 1, वाहिद खान 1 व किशन तिवारी ने 1 वाहन को अपने नाम किया है। जबकि एक चेचिस की कोई नीलामी नही हुई। इस दौरान लेखपाल रवि कुमार, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, दीवान दिनेश कुमार यादव, अभिषेक मौर्या आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल