बहराइच : आपसी भाईचारे के साथ मनाएं आगामी पर्व – थाना प्रभारी

कैसरगंज/बहराइच l थाना जरवल रोड के अंतर्गत जरवल कस्बा चौकी प्रांगण में आगामी पर्व के लिए शांति समिति की हुई बैठक, आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी जरवल रोड दद्दन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही आगामी पर्व दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनावे l

किसी भी नई परंपरा को बढ़ावा ना दें, मूर्तियों के आकार में बहुत वृद्धि न करे, पूजा पंडाल मे कमेटी के सदस्य समयनुसार ड्यूटी लगा कर व पुलिस के जवान सुरक्षा मे मौजूद रहेंगे l अग्नि कांड से बचाव के लिए बालू व पानी की बल्टिया भर कर रखे, नायब तहसीलदार पीपी गिरी ने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग की अतिक्रमण की शिकायत को लेकर आश्वस्त किया l 

रास्ते मे पड़ने वाले सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जायेगा l ई.ओ खुशबु यादव ने कहा दुर्गा पूजा को देखते हुए पूरे नगर में नालियों की सफाई व रास्तों को साफ रखने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है l

आयोजित बैठक को लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सैयद जाफर मेहंदी एडवोकेट, चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान आदि लोगो ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर सभासद राहुल चौरसिया,अशोक मिश्रा अन्ना,प्रधान बुधराम यादव,राजकुमार यादव, संतोष श्रीवास्तव,राजा गुप्ता, अब्बाश अली, हाजी उवैद अंसारी, दीपक बाल्मीकि, रंजीत वाल्मीकि, संजय कसौधन,सहित अन्य लोग रहे मौजूद ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल