दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बकेवर, फतेहपुर । प्रदेश की योगी सरकार भले ही हर गरीब को राशन उपलब्ध कराने के लिए न सिर्फ कृत संकल्पित हो बल्कि इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च रही है लेकिन जनपद में अफसरों की लापरवाही के चलते कोटेदार गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार इतने बेफिक्र हैं कि राशन में न सिर्फ मनमानी पूर्वक कटौती करते हैं बल्कि दिए जाने वाले राशन में भी घटतौली करते हैं। जो कि राशन कार्ड धारकों द्वारा उनकी करतूतों का विरोध करने पर किसी से भी शिकायत करने की धमकी भी देते हैं।
ऐसा ही एक मामला देवमई विकास खण्ड व गांव की सरकारी राशन की दुकान का प्रकाश में आया है। जहां के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन में मनमानी तरीके से कटौती करने व नियमित रूप से राशन न दिए जाने समेत घटतौली कराये जाने के गम्भीर आरोप लगाये हैं। जिन्होंने बताया कि कोटेदार लक्ष्मी प्रसाद द्वारा प्रति कार्ड 5 किलो राशन की कटौती की जा रही है।
ब्लाक के बिजुरी गांव की निवासिनी राशन कार्ड धात्री मीरा तिवारी व टरुआपुर की एक महिला ने बताया कि पांच यूनिट में कोटेदार द्वारा 20 किलो राशन ही दिया जा रहा है। पूरे राशन के लिए कहने पर धमकी देता है कि नहीं मिलेगा, चाहे जहां शिकायत करना है कर दो। मीरा तिवारी कहती है कि राशन कार्ड में पांच यूनिट है लेकिन एक यूनिट काट लिया जाता है सिर्फ चार यूनिट का ही राशन हमको बीस किलो मिलता है जबकि 25 किलो मिलना चाहिए ।
इसी तरह गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर अपना दर्द बयां किया। इस सम्बंध मे जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए शिकायत मिलने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।