बहराइच : प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में बने शोप बैंक- बीईओ

बहराइच l बनेगा स्वस्थ इंडिया डेटॉल संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तत्वावधान में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, 26 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने किया प्रतिभाग l

विकासखंड फखरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के संचालन के सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र के निर्देशन में कार्यक्रम के जिला समन्वयक सियाराम अवस्थी और ब्लॉक समन्वयक आदर्श अवस्थी की देखरेख में 26 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें कार्यक्रम समन्वयक द्वारा विद्यालयों में स्वच्छता के संबंध में जानकारियां साझा की कार्यक्रम में संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से प्रत्येक विद्यालय में *सोप बैंक* स्थापित करने की अपील की और एक मंत्र दिया *स्वच्छ रहेगा, भारत तभी स्वस्थ रहेगा, और स्वस्थ रहेगा तभी आगे बढ़ेगा भारत*।

खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से इसी मूल मंत्र पर कार्य करते हुए सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक विद्यालय में *सोप बैंक* स्थापित कर बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की कार्यशाला में कार्यक्रम जिला समन्वयक सियाराम अवस्थी ब्लॉक समन्वयक आदर्श अवस्थी , आरएसएम के ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश मिश्र, शिक्षक शुएब, ऋषि, शशांक, हेमंत, महेंद्र, अमित राजन सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल