दैनिक भास्कर ब्यूरो,
खागा, फ़तेहपुर । गश्त के दौरान सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ दो बाइको में सवार चार संदिग्ध लोगो को धर दबोचा। जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम शाहिद अब्बास पुत्र महबूब निवासी थाना व नगर मंझनपुर, जिला कौशाम्बी, कर्रार हैदर पुत्र तफ्जूल मेंहदी, आकाश यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी ग्राम अम्बाई थाना कडाधाम जिला कौशाम्बी व मो. जमर पुत्र मो. रहमान निवासी मोहम्मदपुर गौती थाना सुल्तानपुर घोष स्वीकारा है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तीन अन्य चोरी की बाइक व एक ई रिक्शा भी बरामद किया है जिनको अभियुक्तो ने खागा कोतवाली व कस्बे समेत बकेवर व सुल्तानपुर घोष से चोरी किया जाना स्वीकारा है।
जबकि ई रिक्शा को अभियुक्तो ने पुराना बस स्टॉप के पास से सवारी बनकर बैठने व सुजानीपुर मोड़ के पास से छीनकर चालक को रिक्शे समेत डीसीएम में अगवा करने की कहानी बताई है। शातिरों के अनुसार ई रिक्शा चालक से नगदी व मोबाइल लूटकर उसे बकेवर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो को पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य व पेशेवर अपराधी बताया है
जो वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के साथ खाली, मकानों व दुकानों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उमेश यादव, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, बिरजू यादव, रामशंकर यादव, संजीव कुमार, खेमराज गुर्जर व सर्विलांस टीम प्रभारी लाल सिंह व सनत पटेल शामिल रहे।