कानपुर। त्योहार के दौरान बलवा होने पर पुलिस कैसे बलवाईयों से निपटेगी इसके लिये मोतीझील में मार्क ड्रील की गयी। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार समेत जोन सेंट्रल के सभी थानेदार, रिर्जव पुलिस लाइन की फोर्स मौजूद रही। दोपहर में पुलिस टीम ने मार्क ड्रील करते हुए आसू गैस के गोले दागे।
इस बीच पुलिसकर्मी हेलमेट, प्रोटेक्टर, डंडा लेकर हल्ला मचाते हुए मैदान में दौड़े तो देखने वाले चौंक गये। बाद में पता चला कि बलवा होने पर पुलिस कैसे उपद्रवीयों को दौड़ायेगी। उसके बाद कैसै फायरिंग की जायेगी और कैसे आसू गैस के गोले दागे जायेगे। करीब तीन घंटे तक पुलिस ने मार्क ड्रील किया ।