कानपुर। महाराजपुर के युवक की जाम में फंसने से हुई मौत की घटना को अफसरों ने बेहद गंभीरता से लिया है। सीपी ने कहा कि किसी भी हलत में एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को प्राथमिकता के आधार पर पास कराना है। यह जिम्मेदारी प्रत्येक जोन की यातायात व्यवस्था में लगे प्रत्येक पुलिसकर्मी की है।
सभी जोन के डीसीपी और डीसीपी यातायात इसका गंभीरता से पालन कराना सुनिश्चित करें। य्पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार ने बताया ट्रैफिक मेंअगर फायर, एम्बूलेंस फंसती है तो किसी की जान जा सकती ह जो की किसी भी सभय शहर के लिये ठीक नहीं है। इयलिये सभी डीसीपी और थानेदारों से लेकर ट्रैफिक अमला को सचेत किया है।
अब एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को रास्ता न देने वाले वाहनों का नियमानुसार चालान करते हुए वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें। चेक किया जाए कि उक्त प्रकार के वाहनों को कौन रास्ता नहीं दे रहा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्यूटीरत पुलिस कर्मी एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को प्राथमिकता के आधार पर रास्ता दिलाएं। किसी भी परिस्थिति में एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन जाम में न फंसने पाएं।