![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/10/चित्र-संख्या-007-2.jpg)
कैसरगंज/बहराइच l दुर्गा पूजा शांत समिति की मीटिंग थाना कैसरगंज में उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित के एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह एवं थाना कोतवाली प्रभारी कैसरगंज राजनाथ सिंह की मौजूदगी में की गई l उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने बताया, जिस जगह दुर्गा पूजा जहां होती है वही होगी l
नई जगह पर बगैर परमिशन के नहीं होना चाहिए l प्रशासन में दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सख्त जोर दिया है l उससे आने वाले दुर्गा पूजा में सम्मिलित होने वाले भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो l