घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में हाई मास्क लाइट महज चालीस दिन में खराब हो गई है। इन गावों में यह लाइट जिला पंचायत कोटे से लगवाई गई थी, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी इन खराब लाइटों को सही नही करवाया गया है। गावो के ग्रामीणों ने कई बार फोन कर खराब पड़ी लाइटों की जानकारी जिला पंचायत सदस्यो को दी। पर तीन माह बीतने के बाद भी हालात ज्यों के त्यों बने हुए है।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गांव निवासी धमेंद्र पांडेय, संतोष शर्मा, राजकुमार तिवारी, आशू शर्मा, लालजी पूर्व प्रधान, आनन्द सविता, बाबू जी शुक्ला, रणविजय सिंह ने बताया कि उनके गांव जहागीराबाद, दतारी, हथेई, नंदना, चावर, रतनपुर, आगापुर में जिला पंचायत कोटे से सार्वजनिक स्थानो पर हाईमास्क लाइट लगवाई गई थी। इन लाइटों के लगने के बाद से गांव रोशनी से जगमगा उठा था, पर गावो के लोगों की यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रह पाई।
लाइट लगने के महज चालीस दिन बाद ही हाई मास्क लाइट खराब हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा हाई मास्क लाइट खराब होने की जानकारी जिला पंचायत सदस्य को दी गई। पर तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक हाई मास्क लाइट सही नही हुई है। नतीजन गांव में हाईमास्क लाइट शोपीस बनी खड़ी है। यही नहीं घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अन्य गांव में लगी लाइटों के यही हालात है। कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने बताया की जल्द लाइटों को सही करवाया जायेगा।