फतेहपुर : टॉस्क फोर्स ने 250 वाहनों को पकड़ा, 37 पर की कार्रवाई !

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिलाधिकारी के निर्देश पर टास्क फोर्स ने जिले की सड़कों में बुधवार व गुरुवार की रात अभियान चलाकर ढाई सौ वाहनों की चेकिंग की जिसमें आठ ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाया गया जबकि 29 खनिज लदे वाहन जिनमे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी थी या नम्बर मिटा दिए गए थे उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देश पर 4 अक्टूबर की रात ओवरलोड अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया।

वही जिसका नेतृत्व अपर जिलाधिकारी विनय पाठक व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने किया। जिन्होंने जिले की तीनो तहसील क्षेत्रों में तीन टीमें बनाई, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, खान अधिकारी राज रंजन, एआरटीओ प्रवर्तन व नायब तहसीलदार सदर विजयशंकर तिवारी शामिल रहे।

एडीएम व एएसपी के नेतृत्व में रात भर सड़कों पर चला अभियान

टीमों ने जिले के तीन प्रमुख मार्गो ललौली बांदा रोड, गाजीपुर रोड एवं चौडगरा रोड में उप खनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान ललौली बांदा रोड में जांच टीम ने 100 उप खनिज लदे वाहन तथा चौडगरा रोड में 70 उप खनिज लदे वाहन व गाजीपुर बहुआ रोड में 80 उप खनिज लदे वाहनों की जांच की। सभी मार्गों में क्षमता से अधिक मोरम गिट्टी का परिवहन करने वाले आठ ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नोटिस निर्गत करते हुए जुर्माना लगाया गया एवं 29 वाहनों में नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने व बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चलने के मामले में कार्रवाई की गई।

इस दौरान वाहन चालकों व स्वामियों को सख्त निर्देशित किया गया कि अगर वाहनों के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते दोबारा पाया गया तो सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। टीमों की सघन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें