दैनिक भास्कर ब्यूरो,
किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर गाजीपुर मार्ग की बदहाल स्थिति से सैकड़ो गांव के लोग प्रभावित हैं जिसको बनवाने को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे दो अक्टूबर से नरैनी चौराहे पर धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे प्रवीण पांडे को क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
धरने के दूसरे दिन बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने अन्न त्याग कर धरने की हुंकार को और बढ़ा दिया। अन्न त्यागने के बाद सत्ताधारियों को सत्ता गंवाने का भय सताने लगा । तीसरे दिन प्रवीण पांडे ने धरने को विशाल धरने में तब्दील करने का ऐलान कर दिया।
शांति पूर्वक ढंग से चल रहे धरना प्रदर्शन के तेज होने की सुगबुगाहट से तीसरे दिन लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को धरना स्थल पर पहुंचना पड़ा। मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों ने अन्न अनशन पर बैठे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे व सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित से वार्तालाप किया।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अनशन पर बैठे सत्याग्रहियों को मनाने का हर संभव प्रयास किया। करीब आधे घंटे चले वार्तालाप के बाद भी बात नहीं बनी। प्रवीण पांडे धरने पर बैठे रहने की जिद पर अड़े रहे। वार्तालाप के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।