हांगझू (हि.स.)। भारतीय तीरंदाजी टीम ने गुरुवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में महिला कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारतीय तीरंदाज ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी महिला ने टीम कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में हांगकांग की हंग टिंग चेंग, युक शेउंग वोंग, यिन यी लुक के खिलाफ 231-220 की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मुकाबले में भारतीय तिकड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले दौर में संभावित 60 में से 57 अंक जुटाए। इस बीच हांगकांग ने 55 हासिल किये।
इसके बाद दूसरे दौर में हांगकांग ने बेहतर प्रदर्शन किया और उन्होंने दो 9 और एक 10 पर निशाना साधते हुए संभावित 30 में से 28 अंक हासिल किया। भारत ने भी 28 अंक हासिल किये।
दूसरे दौर के अंत में हांगकांग ने दो 10 और एक नौ पर निशाना साधा। इस दौर के अंत में भारत ने 2 अंक की बढ़त बरकरार रखी और स्कोर 114-112 हो गया।
तीसरे दौर की समाप्ती पर भारत ने 6 अंकों की बढ़त हासिल की और स्कोर 173-167 हो गया। इसके बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हांगकांग को 231-220 से हराकर 11 अंकों की जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।