हांगझोउ । भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन 14वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 14:75 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया।
पारुल के बाद तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन और मोहम्मद अफसल (1 मिनट 48.43 सेकेंड) ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर जीते, जबकि प्रवीण ने ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज दिलाया। मंगलवार को भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित 7 मेडल जीत लिए हैं। इन मेडल के बाद ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 14 गोल्ड 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज समेत कुल 67 मेडल हो गए हैं।
10वें दिन के मेडल
कैनो (ब्रॉन्ज)- भारत को दिन का पहला मेडल कैनो यानी डोंगी नाव की रेस में भारत ने दिन का पहला मेडल जीता। 1000 मीटर कैनो इवेंट में भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सलाम ने 3 मिनट 53.329 सेकेंड्स में रेस फिनिश कर ब्रॉन्ज दिलाया। उज्बेकिस्तान की जोड़ी ने 3 मिनट 43.796 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता। दूसरे नंबर पर कजाकिस्तानी पेयर रहा।
बॉक्सिंग (ब्रॉन्ज) – प्रीति सेमीफाइनल मैच हारीं, लवलीना फाइनल में विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति को चीन की यूआन चेंग ने 5-0 से सेमीफाइनल में हराया, वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना 66-75 KG वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई। प्रीति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा, क्योंकि एशियाड के बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों प्लेयर्स को ब्रॉन्ज दिया जाता है।
एथलेटिक्स (ब्रॉन्ज)- 400 मीटर हर्डल्स में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज दिलाया विमेंस की 400 मीटर हर्डल्स रेस में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। बहरेन की मुजिदात एडेकोया पहले और चीन की मो जियाडी दूसरे नंबर पर रहीं।
एथलेटिक्स (गोल्ड)- पारुल विमेंस 5000 मीटर में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी पारुल विमेंस की 500 मीटर रेस में भारत की पारुल ने गोल्ड मेडल जीत लिया। इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। पारुल 15 मिनट 14:75 का समय लेकर पहले स्थान पर रही। जापान की रिरिका हिरोनाका (15:15:34) ने सिल्वर और कजाकिस्तान की करोलीन (15:23:12) ने ब्रॉन्ज जीता।
एथलेटिक्स (ब्रॉन्ज)- प्रवीण ने मेंस ट्रिपल जंप में दिलाया ब्रॉन्ज मेंस ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रवेल ब्रॉन्ज हासिल किया। प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाई, जो उन्हें ब्रॉन्ज दिला गई। चीन के यामिंग(17.13) और याओक्विंग(16.93) ने गोल्ड और सिल्वर जीता।
क्रिकेट : सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हरा दिया।
क्रिकेट : सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हरा दिया।
एथलेटिक्स: भारतीय प्लेयर्स क्वालिफाई
विमेंस 800 मीटर रेस में चंदा ने 2 मिनट 07.38 सेंकंड्स का समय लिया और हीट 1 से फाइनल के लिए सीधे क्वालिफिकेशन पा लिया। फाइनल में उनके साथ भारत की हरमिलन बैंस भी होंगी, जिन्होंने हीट्स में 2 मिनट 06.62 सेक्ंड्स में रेस पूरी की। वह हीट 2 में टाॅप पर रहीं।
मिक्स्ड रीले 4×400 मीटर में मुहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल विलियम, अमोज जैकब और मिजो चाको कुरियन 3:03.81 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ फाइनल में पहुंचे। यह एशियाई रिकॉर्ड से चार सेकंड कम है, जिसे भारत ने अगस्त के बुडापेस्ट में बनाया था। इन चारों में से अमोज और अनस ही उस टीम का हिस्सा थे, जिसने इतिहास रचा था।
कबड्डी: भारतीय मेंस टीम की एकतरफा जीत
पूल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया। टीम ने 37 पॉइंट्स की लीड रखी। ग्रुप ए के कबड्डी मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ कोरिया को 56-23 से हराया।
स्क्वॉश: तीन मेडल पक्के
स्क्वॉश मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने पूल ए में जापान के पेयर को11-5, 11-5 से हराया। वहीं, अभय सिंह और अनाहत सिंह की मिक्स्ड डबल्स टीम ने क्वार्टरफाइनल में साउथ कोरिया के पेयर के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की।
मेंस इंडिविजुअल में सौरव ने सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरव ने जापान के युनोसुके को 3-0 के सीधे गेम से हराया। इसी के साथ भारत का एक मेडल पक्का हो गया है।
सेमीफाइनल में पहुंचने पर ब्राॅन्ज पक्का हो जाता है। इस तरह अब भारत के तीन मेडल पक्के हुए। सेमीफाइनल मुकाबले कल यानी 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
कैनोइंग और कयाकिंग: एक ब्रॉन्ज आया, दूसरे इवेंट में लास्ट
कैनो में 1000 मीटर कैनो स्प्रिंट में ब्रॉन्ज आया। इसके बाद विमेंस डबल 200 मीटर में और विमेंस कयाकिंग 500 मीटर 4 ग्रुप में भारत आखिरी स्थान पर रहा।