दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को जनपद फतेहपुर में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए। जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व आवास विकास तिराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके बाद गांधी जयंती के अवसर पर ही आईटीआई रोड पर स्थित खादी ग्रामोद्योग संस्थान में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा चरखा चलाया गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में सफाई मित्र सम्मान समारोह का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जनपद के 13 विकास खंडों से 5-5 सफाई मित्रो कुल 65 व नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के 5-5 सफाई मित्रो कुल 50 को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ग्राहियो का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, कोई कार्य छोटा,बड़ा नही होता है, होती है तो नियत जो छोटी बड़ी हो सकती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक सपना देखा था एक स्वच्छ भारत का, जिसको साकार करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता अभियान चलाकर साकार कर रहे है। महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग को चुनकर देश की आजादी दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है। कोई भी कार्य धरातल पर शत प्रतिशत होता है जब जन भागीदारी होती है। हमारे स्वच्छता ग्राही साफ सफाई का कार्य करते है जिसका सम्मान हमारे प्रधानमंत्री ने पैर धोकर किया है।