अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अयोध्या । जनपद अयोध्या के थाना पूराकलंदर अंतर्गत मलिकपुर गांव के मजरे कादीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक शुभम कुमार पुत्र राम सेवक ने पंखे के हुक में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी परिवार वालों को प्रातः उसे समय हुई जब शुभम का कमरा खोला गया।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घरवालों की सूचना पर पहुंची पूरा कलंदर थाने की पुलिस ने लाश को हुक से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना के कारण का तो अभी पता नहीं चल सका है । फिर भी यह बताया जाता है कि शुभम बीमार रहता था। जिससे ऊब कर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें