कानपुर। जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी द्वारा फूलबाग पार्क का नगर आयुक्त एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा फूलबाग में निर्मित गांधी भवन के सामने वाली रोड जो कि खराब अवस्था में है एवं आमजन द्वारा उपयोग में लायी जा रही है, उसे दुरूस्त कराये जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया। साथ ही गांधी भवन के बगल वाले मार्ग को आम जनमानस के उपयोगार्थ प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये।
फूलबाग मल्टीलेविल पार्किंग के उपर प्राधिकरण द्वारा निर्मित पार्क का अधिकारियों के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पार्क में समुचित साफ-सफाई एवं रख-रखाव न होने पर उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिस जारी किये जाने हेतु सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित करने के साथ-साथ इसकी तत्काल साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।
कार्यदायी संस्था द्वारा गुणवत्तापूर्वक नहीं किया गया है तो उस पर नियमानुसार अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया जाये तथा अधिशाषी अभियन्ता द्वारा कराये जाने वाले कार्य की दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत की जाय। वर्क-आर्डर के अनुसार कौन से कार्य पूर्ण कर दिये गये है और कौन से कार्य अवशेष रह गये है, इन समस्त तथ्यों का अभिलेखीय एवं भौतिक परीक्षण कराकर इसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।