लखीमपुर खीरी। भारत सरकार एवं वित्त मंत्रालय पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार का लोकप्रिय कार्यक्रम,”निधि आपके द्वार” चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के मध्य क्षेत्र के समन्वयक शमशुल हसन सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवम आवश्यक वस्तु निगम से सेवानिवृत कर्मी विनोद कुमार गुप्ता सहित सेवानिवृत कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिद्दीकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम से मार्च 2016 को निगम की सेवा से रिटायर हुए जिनकी प्रतिमाह वेतन से नियमानुसार पेंशन की मद में कटौती की गई जिसे नियमानुसार फार्म 12 के साथ भविष्य निधि कार्यालय को भेजा जाता रहा पर भविष्य निधि संगठन द्वारा मात्र 58 वर्ष की गणना के आधार पर पेंशन का निर्धारण किया गया।
बकाया दो वर्ष की अंतर धनराशि भविष्य निधि कार्यालय में जमा है जो पेंशनर्श को वापस नहीं की जा रही है। श्री सिद्दीकी ने बताया कि उक्त धनराशि की वापसी के लिए निगम मुख्यालय 17 गोखले मार्ग लखनऊ से जो औपचारिकताएं बताई गई इन्हे पूर्ण कर भविष्य निधि कार्यालय को समय से भिजवाई गईं। परंतु अभी तक अनेकों कर्मचारियों /पेंशनर्स को दो वर्ष की अंतर धनराशि नही मिल सकी।