गोला गोकर्णनाथ खीरी। अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह कमर कसते हुए मादक पदार्थ के कारोबारीयो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। इस क्रम में गोपाल गुप्ता नाम के युवक को 2340 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार करते हुए बड़ी कार्रवाई की। दरअसल आपको बता दें गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तमाम क्षेत्रों में नशे का व्यापार तेजी से पनप रहा था। हाल ही में बीते कुछ माह पूर्व नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह की तैनाती के बाद नशे के कारोबारियो में हड़कंप मच गया।
नानक चौकी प्रभारी द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत धड़ल्ले से छापेमारी कर तमाम जगह कच्ची शराब निष्कर्षण करने वाले व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर लगाम कसते हुए कार्रवाई की जानी शुरू कर दी गई। जिसके क्रम में 24 सितंबर को नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रियंक कंबोज व कांस्टेबल अजीत कुमार पांडे के साथ सुबह 10:00 बजे गोपाल नाम के युवक को 2340 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बड़ी कार्यवाही की।
नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। एक-एक करके सभी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दे गिरफ्तार युवक पर पूर्व में भी तमाम मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हे।