सीतापुर : समय से पूर्व चलाई जाएं चीनी मिलें- गन्ना विकास मंत्री

किसानों के साथ किया संवाद तथा विधायकों ने रखे कई सुझाव

सीतापुर। समय से पूर्व चीनी मिले शुरू की जाएं। जिससे किसानों का रह जाने वाला गन्ना समय पर चीनी मिलों में पहुंच जाए और पेराई हो सके। चैदह दिन नहीं बल्कि किसानों के गन्ना का भुगतान एक सप्ताह में हो जाए। यही नहीं घटतौली तथा ट्रांसपोर्टिंग की जो समस्या हो उसे अभी से ही दूर कर दिया जाए ताकि पेराई सत्र में इस समस्या का सामना ना करना पड़े। उक्त निदे्रश गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने गुरूवार को लखनऊ तथा बरेली मंडल के चीनी मिलों के तथा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दिए। श्री चैधरी गुरूवार को सीतापुर आए और उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों से संवाद किया तथा अधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक की।

गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री ने की दो मंडलों के चीनी मिल तथा अधिकारियों के साथ बैठक

बता दें कि समीक्षा बैठक के दौरान किसानों ने घटतौली तथा समय पर गन्ना की तौलाई न किए जाने की बात रखी। जिस पर गन्ना मंत्री ने कहा कि आने वाले सीजन में इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर पर्ची उपलब्ध कराई जाए। गन्ना सटटा जो प्रदर्शित किया गया है उसमें जो भी शिकायतें आई हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले पेराई सत्र में गन्ना का भुगतान चैदह दिन नहीं बल्कि सात दिन में हो जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि गन्ना समितियों पर मेला लगाया जाए जिसमें किसानों की समस्याएं सुन कर उनका निस्तासरण किया जाए।

केंन्द्रों की कमी से परेशानी

बैठक में मौजूद सेउता विधायक ज्ञान तिवारी तथा बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि जिले में गन्ना केंन्द्रों की कमी है। दोनों विधायकों ने अपने‘अपने क्षेत्र में तीन-तीन गन्ना केंनद्र बढ़ाए जाने की बात कही और स्थानांें के नाम भी बताए। वहीं दोनों विधायकों ने यह भी कहा कि चीनी मिल महमूदाबाद की पेराई क्षमता कम है इसे बढ़ाया जाए जिससे अधिक से अधिक किसान यहां पर गन्ना ले जा सके। सेउता विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र म्रें एक भी गन्ना समिति नहीं है अगर एक गन्ना समिति बना दी जाए तो किसानों की अनेकों समस्याएं दूर हो जाएंगी। विधायक श्री तिवारी ने मंत्री को बताया कि गन्ना विभाग की जो भी सड़के हैं वह अति जर्जर हो चुकी हैं उन्हें गडढा मुक्त कर दिया जाए।

गन्ना मूल्य 400 रूप्या किया जाए

बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि आने वाले समय में गन्ना किसानों का गन्ना चार सौ रूप्या प्रति कुंटल किया जाए। जिससे किसान आर्थिक रूप से और भी मजबूत हो सक। अभी तक किसानों का गन्ना साढे तहीन सौ रूप्या प्रति कुंटल ही लिया जा रहा है।

गौशालाओं को चीनी मिलें ले गोद

बैठक के दौरान सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि जिला समेत पूरे प्रदेश में गोवंशों की समस्या बहुत बड़ी है। मुख्यमंत्री गोवंशों को लेकर बेहद गंभीर है। ऐसे में जो गोशालाएं हैं अगर चीनी मिलें उन्हें गोद ले लें तो बेहद राहत मिलेगी। यह प्रस्ताव सुनकर मंत्री तथा बेठक में मौजूद डीएम समेत सभी अधिकारियों ने हामी भर दी। मंत्री ने कहा कि यह बेहद अच्छा सुझाव है और इस पर सभी चीनी मिलों को अमल भी करना चाहिए जिससे गो शालाआंें का भी काया कल्प हो सकेगा। इस मौके पर चीनी मिलों के प्रदेश के एमडी रमाकांत पांडेय, डीएम अनुज सिंह, डीएसओ सीतापुर समेत दोनों मंडलों के सभी चीनी मिलों के अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें