दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जाफरगंज थाना क्षेत्र के नरैचा गाँव में सूने पड़े घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे घुसे चोरों ने कमरों के ताले तोड़ अलमारियों में रखी जेवरात व नगदी समेत कीमती उपकरण व सामान को पार कर दिया। घटना के वक्त भुक्तभोगी घर मालिक व उसके कोई भी सदस्य घर मे मौजूद नहीं थे जो कि बीते कुछ दिनों पूर्व उमरा करने हज यात्रा में मक्का मदीना गये थे। जहाँ से लौटने पर घर के मेन गेट समेत कमरों के टूटे पड़े ताले अस्त ब्यस्त पड़े सामान नगदी, जेवरात व उपकरणों को गायब देखकर वह सन्न रह गया जिसने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।
जेवरात, नगदी समेत कीमती उपकरण पार
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल व उसके आसपास के स्थानों का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण कर चोरों के बावत साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल रहा। पुलिस के हाथ ऐसे कोई भी अहम सुराग नहीं लगे जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके।
भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने वारदात को अंजाम देते समय लगभग दस से 15 लाख रुपये की नगदी समेत कीमती जेवरात, उपकरण व सामान पार किया। जो कि भुक्तभोगी ने अपनी पत्नी, बहुओं व बेटियों का बताया है। भुक्तभोगी नौशाद खान की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच व चोरों की सुरागरशी शुरू की है। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र खुलासे का दावा किया है।