दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खखरेरू थाना क्षेत्र में लगे एक भंडारण में पार्टनरशिप के विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। बता दें कि खखरेरू थाना क्षेत्र के ओरहा गांव में मंझनपुर कौशाम्बी निवासी प्रेमचन्द्र केसरवानी ने का परमिट खनिज विभाग से लिया था। दो वर्ष पूर्व भंडारण की जांच के दौरान उक्त डम्प सीज हो गया था जो कि सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद रिलीज हो गया।
वहीं जहां से मोरंग की बिक्री जारी है। बताते हैं कि प्रेमचंद्र केसरवानी का कौशाम्बी की एक खदान को लेकर सत्येंद्र सिंह निवासी गोपालपुर से पार्टनरशिप का विवाद है। सत्येंद्र सिंह का आरोप है कि प्रेमचंद्र ने उनसे हिस्सेदारी देने के नाम पर एक करोड़ रुपया लिया था। आरोप है कि बुधवार को सत्येंद्र दर्जनों लोगों के साथ भंडारण में आया और अपना हिस्सा बताने लगा।
एक करोड़ की हिस्सेदारी बताकर जबरन डम्प में घुसे थे दबंग
इस दौरान डम्प में मौजूद कर्मियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और काउंटर में रखी नकदी भी दबंग उठा ले गए। मारपीट में सौरभ 45 वर्ष निवासी बलरामपुर, शारिक 40 वर्ष निवासी मंझनपुर व आकाश 25 वर्ष निवासी रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में खखरेरू थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि प्रेमचंद्र केसरवानी के नाम भंडारण है उनके द्वारा बिक्री की जा रही है कुछ लोगों ने भंडारण में घुसकर कर्मियों को पीटा है।