लखीमपुर खीरी । मोहम्मदी में शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन को जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कृषि विभाग के तत्वावधान में लखीमपुर, 20 सितंबर को मोहमद्दी में जिले के 250 अध्यापकों को “पराली प्रबंधन एवम श्री अन्न” के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रशासन ने लखीमपुर, मोहम्मदी में लगाई प्रबंधन एवं श्री अन्न कार्यशाला
ब्लॉक मोहम्मदी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि जनपद खीरी की भूमि की उर्वरा शक्ति बहुत अच्छी है। इस उर्वरा शक्ति को बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। किसान अपनी फसल के अवशेष को जलायें नहीं बल्कि फसल अवशेष प्रबंधन की विभिन्न तकनीकी विधियों का उपयोग करते हुए फसल अवशेष का निस्तारण कर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं। इससे आपके उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसान बंधु इन योजनाओं का लाभ उठाकर फसल अवशेष का प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय, एनजीटी व शासन पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील है। फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध है।