लखीमपुर खीरी। उप जिलाधिकारी डॉ0अवनीश कुमार मोहम्मदी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिसमें सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान , दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रमों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाई गई कमियों को सुधार हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिससे जन समुदाय को योजना का लाभ समय से मिल सके जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा काफी असंतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सीएचसी मोहम्मदी डॉ0 मोहित, पसगवां सीएससी अधीक्षक डॉ0 अश्वनी कुमार वर्मा, बीडीओ पसगवां, बी0डी0ओ अश्वनी कुमार मोहम्मदी/पसगवां,ईओ प्रतिनिधि मोहम्मदी, सीडीपीओ मोहम्मदी/पसगवां, बीसीपीएम कमलेश, सरिता गंगवार ब्लॉक यूनिसेफ प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे।
उसके पश्चात उपजिलाधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार ने ग्राम पाण्डेवारी विद्यालय का निरीक्षण किया जहाँ सभी अध्यापक अनुपस्थित मिले। मात्र कक्षा 1 से 5 तक 19 बच्चे अकेले बैठे थे। अध्यापको के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर प्रेषित किया गया फिर ग्राम मड़वा विद्यालय में 2 शिक्षिका उपस्थित थी। 2 शिक्षक अवकाश पर रहे साफ सफाई ठीक रही लेकिन बच्चो की उपस्थिति कम रही।