फतेहपुर : शमशान की भूमि पर बने आलीशान मकानों पर गरजा बुलडोजर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर हुआ है जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ गाजीपुर कस्बे की सिमौर रोड़ पर स्थित शमशान की भूमि से अवैध कब्जे को हटाया है इस दौरान कई इमारतों को भी बुलडोजर से ढहाया गया है। बता दें कि 12 सितम्बर को दैनिक भास्कर अखबार में “13 बीघे शमशान की भूमि पर दबंगो का अवैध कब्जा” शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी श्रुति ने एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को मरघट की भूमि से अवैध कब्जा ढहाने के लिए निर्देशित किया था।

13 बीघे जमीन को बीस वर्ष बाद प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त

मंगलवार को नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव, राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मरघट की भूमि पर खड़ी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करवा दिया। इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर से आलीशान मकानों को भी ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष गाजीपुर विनोद मिश्रा, असोथर थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या, राधानगर थाना प्रभारी राज किशोर सिंह समेत कई थानों का फोर्स और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

दो दशक पूर्व फर्जी तरीके से हुए थे पट्टे,

बहुआ ब्लाक के गाजीपुर कस्बे में सेमौर मार्ग स्थित शमशान भूमि पर दबंगो ने लगभग दो दशक पूर्व कब्जा कर लिया था। सरकारी दस्तावेजों में दर्ज गाटा संख्या 1891,92,93,94,95,96,97,98,99 के अभिलेखों में करीब तेरह (13) बीघा भूमि बतौर शमशान दर्ज है। इस श्रेणी की सरकारी भूमि किसी भी सूरत में बिक्री और पट्टे के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित होती है पर पूर्व में करीब दो दशक पहले मौजूदा ग्राम प्रधान ने सिस्टम की मिलीभगत से कस्बे के एक समुदाय के लोगो के नाम इसका फर्जी तरीके से पट्टा कर दिया था जिसकी शिकायत हुई तो अधिकारियों ने आज से करीब 15 वर्ष पहले इस पट्टे को खारिज भी कर दिया था लेकिन किसी ने अवैध कब्जेधारी की इमारतों को ढहाने की हिम्मत नहीं जुटाई।

लगभग एक सप्ताह पूर्व अवैध कब्जेदारों को घर और जमीन खाली करने की नोटिस दी गई थी जिसके बावजूद लोगों ने घर नहीं खाली किया था। मंगलवार को प्रशासन ने अवैध इमारतों को ढहा दिया और बोई हुई जमीन को जोतकर कब्जा मुक्त करा दिया। इस बाबत एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि मरघट की भूमि से अवैध कब्जे को हटाया गया है भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें