लखीमपुर : डेढ़ कुंतल गौमांस संग छह अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी । पलिया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने गौकशी करने वाले 6 अभियुक्तों को गौमांस सहित गिरफ्तार कर लिया, मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पलिया पुलिस एक्टिव हो गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई। आपको बता दें कि पलिया तहसील क्षेत्र के सुभाष नगर से ढाकींन जाने वाली सड़क से निहाली पूर्वा को जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर दो साइकिलों से गौमांस ले जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी पुलिस वालो ने गन्ने की आड़ लेते हुए घेरा डालकर सभी 6 अभियुक्तों को दबोच लिया, गिरफ्तार करने के दौरान दो साइकिलों पर चार बोरियों में लगभग डेढ़ कुंटल गौमांस बरामद किया है।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो साइकिल एवं डेढ़ कुंतल गौमांस हुआ बरामद

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपने नाम नसीम पुत्र छोटे उम्र 40 वर्ष निवासी मोहल्ला पठान पलिया कला खीरी, इरशाद उर्फ चिकना पुत्र इसहाक उम्र 42 वर्ष निवासी सुभाष नगर पलिया कला खीरी, छोटे पुत्र नन्हे उम्र 52 वर्ष निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइन पार कस्बा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत, सद्दाम उर्फ गुलबाद पुत्र रफीक अहमद 25 वर्ष निवासी पठान 4 पलिया जनपद खीरी, सावेज पुत्र रफीक अहमद 20 वर्ष निवासी मोहल्ला पठान 4 पलिया, मोहम्मद राशिद पुत्र शहामद उम्र 36 वर्ष निवासी मोहल्ला पठान चमन चौराहा पलिया कला खीरी बताया। पुलिस ने दो साईकल पर लदे डेढ़ कुंटल गौ मांस सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज संचित यादव, उप निरीक्षक तेज सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रम कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम मोर्य, कांस्टेबल मनदीप सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल संदीप चौधरी, कांस्टेबल जॉनी कुमार, कांस्टेबल प्रशिक्षित सैनी, कांस्टेबल आकाश सिंह थाना पलिया ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें