दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । चौडगरा में मलवां विकासखंड के आशापुर अभयपुर गांव के किसान अन्ना मवेशियों द्वारा फसलें चट करने से परेशान है। इन गांव के काश्तकारों की अधिकतर खेती तराई क्षेत्र में है। करीब 90 प्रतिशत फसलें बाढ़ से नष्ट हो चुकी है। बांगर क्षेत्र में बची फसलों को बचाने के लिए किसानों के द्वारा कैटल वाहन में अन्ना मवेशियों को लादकर निकटवर्ती गौशाला पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान अन्ना मवेशियों को लादने में कोई अनुभवी न होने के कारण उनको जबरदस्ती बुरी तरह से वाहन में लादा जाता है जिससे वह चोटहिल भी हो जाते हैं।
अन्ना मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाने के लिए नहीं है वाहन
आसपास संचालित चार गौशालाओं में अन्ना मनवेशियों को ले जाने के लिए कैटिल गाड़ी नहीं है। ग्रामीणों ने कानपुर नगर के ब्लॉक सरसौल गौशाला से कैटिल गाड़ी मंगवाई है। अन्ना मवेशियों को पकड़ने के लिए सम्बन्धित कर्मचारी तथा स्थानीय ग्रामीण मिलकर इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। इन मवेशियों को कानपुर नगर की सरसौल गौशाला ले जाया जाएगा। शनिवार को अन्ना मवेशियों से फसलें बचाने के लिए किसान अभियान के तहत जुटे रहे। पूर्व ग्राम प्रधान राजेश सिंह चौहान के साथ गांव के लोगों ने भरपूर सहयोग किया।