सीतापुर। बार-बार झूठे आश्वाशन देने के बाद भी विद्युत विभाग उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि नही कर सका। विकास खण्ड मछरेहटा के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को धरना प्रदर्शन से सम्बंधित ज्ञापन सौपा है। बताते चले कि मछरेहटा की ग्राम पंचायतें कस्बा, राठौरपुर, बहोरनपुर, बीहट बीरम, सकरारा, पैदापुर, सदिला, आदिलपुर, बरसंधिया समेत दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण किसानों व उपभोक्ताओं को संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या से सम्बंधित एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के दर्जनों ग्रामो के ग्रामीण किसान उपभोक्ता जब विद्युत उपकेंद्र का घेराव किये थे तब एसडीएम मिश्रिख, सीओ मिश्रिख, अधीक्षण अभियंता व एसडीओ ने जनता को आस्वस्थ किया था कि मात्र दो दिन में 10 एमबी का ट्रांसफार्मर रख दिया जाएगा परन्तु एक वर्ष होने को मछरेहटा क्षेत्र में न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही विद्युत आपूर्ति दे पा रहे है।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इस विषय से क्षुब्ध ग्रामीणों व किसानों ने समाधान दिवस में एसडीएम मिश्रिख को ज्ञापन सौपा। 21 जून से विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया था। उक्त प्रदर्शन में अधीक्षण अभियंता सीतापुर ने लिखित रूप में ग्रामीणों व किसानों को आश्वस्त कराया था कि आप लोग धरना समाप्त करें महज एक माह में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा लेकिन डेढ़ साल होने के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था सुदृड़ नही हो पाई है।
इस वास्ते क्षुब्ध ग्रामीणों व किसानों ने 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता, एसडीएम को ज्ञापन सौप कर मांग की है कि सात दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर लगवाया जाए अन्यथा 8 सितंबर से ग्रामीण व किसान शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।