सीतापुर। महोली में संतान ना होने से पत्नी पर नाराज पति सहित परिजनों ने प्रताडि़त किया। बेबस महिला घर की बातों को चारदिवारी में ही दबा कर दुनिया को अलविदा कह गई। बीते दस दिनों से मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही बुजुर्ग मां जगदम्बा देवी और भाई रामनेरश को अब न्याय की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। मृतक के भाई रामनरेश मौर्य व मां जगदम्बा देवी ने थाना इमलिया सुल्तारनपुर पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि इमलिया सुल्तानपुर के एक गांव मथनापुरवा में सीतापुर विकासनगर निवासी रामनेरा मौर्या ने अपनी छोटी बहन सरिता का विवाह मथनापुरवा निवासी संजय मौर्या पुत्र कन्हैया लाल मौर्य के साथ लगभग दस वर्ष पूर्व शादी की थी।
जानकारी लेने पर भड़के थाना इंचार्ज दे डाली धमकी
शादी के कुछ वर्षों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलाता रहा लेकिन मृतक के भाई रामनरेश व मां जगदम्बा ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे समय गुजरता गया बेटी के ससुराली जन उसके कोई संतान न होने को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। बेटी सरिता से आए दिन मारपीट की शिकायत अपने परिजनों से करती रहती थी। जिस पर कई बार नरेश मौर्य अपने पिता मुंसीलाल मौर्या के साथ बहन की ससुराल जाकर ससुराली जनों से हाथ पांव जोड़कर सुलह समझौता कर बहन को समझा बुझाकर वापस चले आते थे लेकिन ससुरालीजनो की प्रताड़ना सरिता पर आए दिन बढ़ती गई।
विवाह के नौ वर्ष बाद भी नहीं थी कोई संतान
साथ ही मृतक सरिता की मां ने यह भी आरोप लगाया की बेटी सरिता के पिता की मृत्यु के बाद लगभग सात वर्षों से उसके पति और ससुराल वालो ने उसे कभी मायके नहीं आने दिया जबकि इस दौरान सरिता की मां ने यह भी बताया की वो अपने दामाद से बेटी को मायके भेजने की मिन्नते भी करती थी लेकिन बेटी जब भी मायके जाने की बात करती तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करते थे।
यह भी आरोप लगाया है बेटी के ससुरालीजन आए दिन बेटी से यह कहते थे कि जब तुम हमारा वंश नहीं चला पाओगी तो हम दूसरी शादी कर लेंगे। वही मृतका के भाई रामनेरश और मां जगदम्बा देवी ने बताया बीती बारह अगस्त को सरिता मौर्या के पति का फोन मृतक सरिता की मां के पास शाम को आया की सरिता की तबियत अधिक खराब है जहां सूचना पर जिलास्पताल पहुंचे।
ससुरालीजनों पर मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप
मृतक के भाई रामनेरश और मां जगदम्बा ने देखा की बेटी की मौत हो चुकी है और उसके मुंह से झाग निकल रही थी जिसपर सरिता की मां जगदम्बा देवी और भाई रामनेरश ने बेटी के ससुराली जनों पर उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाया है। मृतक सरिता के भाई रामनरेश मौर्या ने बताया जिसकी सूचना थाने पर उसके द्वारा दे दी थी। साथ ही आईजीआरएस के मध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बरहाल कुछ भी हो एक बेबस मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
वही इस मामले में इमलिया सुल्तानपुर थाना इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया की अभी तक कोई आरोप प्रत्यारोप की तहरीर नहीं आई है साथ ही कहा कि मामला जानकारी मे है आरोप तो लगते रहते है उसमे क्या होना है अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट आ गयी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।