फतेहपुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी तहसील बिंदकी क्षेत्र की गंगा एवं पांडु नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रभावित ग्राम पंचायतों जाड़े का पुरवा, बिंदकी फार्म , बेनीखेड़ा का जिलाधिकारी श्रुति ने स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को ब्यवस्था सुधार व बाढ़ नियंत्रण के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डीएम श्रुति ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की विस्तृत जानकारी हासिल कर उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार को निर्देशित किया कि बाढ प्रभावित गाँवों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें। साथ ही राजस्वकर्मियों को लगातार बाढ़ प्रभावित गाँवों में भ्रमणशील रहकर निरन्तर निगरानी बनाए रखने और ग्रामीणों को कटान क्षेत्र से दूर रहने के लिए सचेत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को बाढ़ प्रभावित इलाकाई गाँवो में नियमित रूप से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार पशुओं के समुचित इलाज के प्रबंध कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही जेई विद्युत को बाढ़ प्रभावित गाँवो में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति देने व चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगवा दवा का वितरण कराये जाने के साथ मातहतो को नियमित रूप से खाद्य एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति कराये जाने के दिशा निर्देश भी दिये।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मलवां विकास खण्ड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कटरी व कटरी आशा फार्म का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम श्रुति ने बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को परखते हुए शिक्षकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के निर्देश देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं।

इनकी शिक्षा दीक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, तहसीलदार जगदीश सिंह, नायब तहसीलदार रवि प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान समेत क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें