फतेहपुर : बीएड को प्राथमिक शिक्षा में पुनः शामिल करने की उठी मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद में बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा ने केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर बीएड को प्राथमिक शिक्षा में अध्यापक बनने की योग्यता हेतु अध्यादेश बिल लाने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा जन समस्याओं को सुनने के दौरान बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्नान पर बीएड डिग्री धारकों ने ज्ञापन देकर मांग की।

बता दें कि ज्ञापन देकर ये मांग की गई है कि बीएड को प्राथमिक शिक्षा में अध्यापक बनने की योग्यता के लिए केन्द्र सरकार को अध्यादेश बिल लाना चाहिए ताकि वह भी बेरोजगारी दूर कर सकें। ज्ञापन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने डिग्री धारकों को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिखर पटेल, संजय कुमार, अर्पित सचान, अनुज, योगेन्द्र, मोहित सहित आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें