सुपर स्टार रजनीकांत आज लखनऊ में हैं। उन्होंने शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। फिर दोपहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ के एक निजी मॉल में अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखने पहुंचे। वह शाम 7 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे।रजनीकांत की दीवानगी का आलम यह था कि प्लासियो मॉल में बड़ी संख्या में उनके फैन पहुंच गए। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी पत्नी मालिनी अवस्थी के साथ फिल्म देखने पहुंचे। मॉल के अंदर-बाहर फैन की भारी संख्या को देखते हुए भारी सुरक्षा की गई है।
डिप्टी सीएम बोले- बचपन से ही रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन
वहीं करीब एक घंटे तक फिल्म देखने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या निकल गए। उन्होंने कहा, बहुत ही अच्छी फिल्म है। बोले- बचपन से रजनीकांत के बहुत बड़े फैन रहे हैं। ऐसे में उनके साथ फिल्म देखना काफी गौरव भरा पल रहा। इससे पहले न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में रजनीकांत ने कहा कि वह अपनी फिल्म जेलर दिखाने आए हैं। रविवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे। उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म को टैक्स फ्री कराने की मांग भी की? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं। हम बस अपनी फिल्म दिखाने के लिए आए हैं। इत्तेफाक कुछ ऐसा था कि अक्षय कुमार भी आज लखनऊ आना हैं।
रोबोट 2.0 मूवी में दोनों एक साथ नजर आए थे। अक्षय सीतापुर में अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करेंगे। रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में लखनऊ आ चुके हैं। यहां उन्होंने अपनी फिल्म भी शूट की थी। उस दौरान इमामबाड़ा से लेकर चौक और लक्ष्मण गौशाला तक शूटिंग की थी। रजनीकांत इससे पहले साल 2018 में भी लखनऊ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। उस दौरान वह करीब 400 लोगों के साथ पूरी ट्रेन बुक करा कर लखनऊ पहुंचे थे।
आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे अक्षय कुमार, फिल्म स्काईफोर्स की करेंगे शूटिंग
सुपर स्टार अक्षय कुमार शनिवार को लखनऊ आएंगे। वह फिल्म स्काईफोर्स की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग में शामिल होंगे। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। यहां से अक्षय कुमार सीतापुर निकल जाएंगे।
सुपर स्टार रजनीकांत का एयरपोर्ट प्रशासन ने किया स्वागत
एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत है। एयरपोर्ट की टीम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया है। लखनऊ में रजनीकांत दो साल बाद आए हैं। तब वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। हालांकि उस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उनकी शूटिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सुपर स्टार अक्षय कुमार शनिवार को लखनऊ आएंगे। वह फिल्म स्काईफोर्स की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग में शामिल होंगे। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। यहां से अक्षय कुमार सीतापुर निकल जाएंगे।
सुपर स्टार रजनीकांत का एयरपोर्ट प्रशासन ने किया स्वागत
एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत है। एयरपोर्ट की टीम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया है। लखनऊ में रजनीकांत दो साल बाद आए हैं। तब वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। हालांकि उस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उनकी शूटिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।