शाहजहांपुर : ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुई 124 किसान पाठशाला

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किसान पाठशाला का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया। जनपद में 124 ग्राम पंचायतों पर 124 किसान पाठशाला के प्रथम मॉडूयल का प्रारम्भ किया गया। किसान पाठशालाओं का उद्देश्य कृषकों को कृषि तथा सहयोगी विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी कृषकों को पाठशाला के माध्यम से एक जगह पर उपलब्ध कराना है। किसान पाठशालाओं में कृषि तथा सहयोगी विभागों के कार्मिकों द्वारा ट्रेनर्स के रूप में कृषकों प्रशिक्षण/जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा ग्राम पंचायत के प्रगतिशील कृषको द्वारा भी अपने विचार पाठशाला में प्रतिभाग करने वाले कृषको के साथ साझा किए गये।

आयोजित की गयी किसान पाठशालाओं के माध्यम से जनपद में 9800 से अधिक कृषको द्वारा पाठशालाओं में प्रतिभाग किया गया, ग्राम पंचायत कनेंग में आयोजित किसान पाठशाला में धीरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक, शाहजहांपुर द्वारा प्रतिभाग करते हुए किसानों को विभाग में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा विशेष रूप पराली प्रबन्धन, कृषि यंत्रीकरण, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रमो के बारे में कृषकों को विस्तार से अवगत कराया गया तथा आनन्द कुमार त्रिपाठी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर द्वारा कृषकों को फसल बीमा, परम्परागत खेती में लाभो के बारे में अवगत कराते हुए कृषकों से योजना में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आवह्न किया गया।

किसान पाठशालाओ का आयोजन जनपद की ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूलों में 10-11 अगस्त 2023 (प्रथम मॉडयूल), 16-17, अगस्त 2023 (द्वितीय मॉडयूल), 19-20 अगस्त 2023 (तृतीय मॉडयूल), 22-23 अगस्त 2023 (चतुर्थ मॉडयूल) एवं 24-25 अगस्त 2023 (पंचम मॉडयूल) तक दो- दो दिवस में जन प्रतिनिधि तथा प्रगतिशील कृषकों की उपस्थिति में किया जायेगा, जनपद के समस्त कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार आयोजित की जाने वाली पाठशालों में अपनी ग्राम पंचायतो में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कृषि एवं सहयोगी विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी/लाभ प्राप्त करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें