लखीमपुर : कांवड़ियों से भरी ट्राली पलटने पर मदद को आगे आया हिंदू-मुस्लिम समाज

लखीमपुर खीरी । गोला गोकर्णनाथ से वापस आ रहे कांवरियों से भरी ट्राली कुकरा भीरा रोड पर अंबरपुवा के आगे रपटा पुल के पास तालाब में पलट गयी। जिससे एक दम कोहराम मच गया। चिल्ला पुकार की आवाज़ सुनकर कुकरा के हिन्दू मुस्लिम दोनों समाज के लोक तत्काल मौक़े पर पहुंच गए और तालाब में कूद गये। सभी कांवरियों को तालाब से सकुशल बाहर निकाला। कुकरा चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर अपने फ़ोर्स के साथ तत्काल मौक़े पर पहुंचे और कांवरियों को पानी से बाहर निकलवाने में जुट गए। इधर कुकरा के प्रधान पति फुरकानुददीन अपनी टीम के साथ तत्काल मौक़े पर पहुंचे।

लखीमपुर खीरी मे दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब

इसी बीच रहीस खान पोल लगाने बाली क्रेन को फौरन लेकर मौके पर पहुंचे और ट्राली को बाहर निकाला। कुकरा चौकी प्रभारी व तेज तर्रार आरक्षी दुर्गेश ने तत्काल डाक्टर इंतजार को बुलाकर चोटहिल कांवरियों को पट्टी बंधवाकर दवाईयां दिलाई। हालांकि तीन कांवरियों को मामूली चोट आई जिन्हें मौके पर डाक्टर को बुलाकर दवा दिलवाई और उनकी ट्राली को क्रेन से बाहर निकलवाया और उनको उनके घर तिरकौलिया के रवाना किया। भाजपा नेता शेर अली खान भी मौके पर अपनी पूरी टीम के डटे रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें