शाहजहांपुर । पुलिस ने जैतीपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के कस्बा में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला मिशन सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को एकत्रित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री अभिउदय योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि से अवगत कराया गया तथा अधिक से अधिक लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया ।
थाना प्रभारी रजितराम के निर्देशानुसार महिला आरक्षी अनुराधा शर्मा व रिंकी द्वारा महिलाओं व बालिकाओ की बैठक की गई जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सम्मान समलंब के विषय में चर्चा की गई ।उनके द्वारा महिला हेल्पलाइन 1090 हेल्पलाइन 112 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एम्बुलेंस नंबर 108 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं०. 1930 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । महिलाओं को घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ने एवं उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई ।