लखीमपुर खीरी। सिंगाही क्षेत्र मे खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध मे मिलावट करने वालो पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने शुक्रवार को दूध के सैंपल लेकर प्रयोगशाला के लिए भेजे। जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर अपनी टीम के साथ शुक्रवार को सालीमाबाद रोड पर से होकर गुजर रहे गदियाना निवासी नवाब का बीच रास्ते रोक कर सैंपल भरा। इसकी भनक लगते ही अनके दूधियों ने अपना रास्ता बदल लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने बताया कि जानकारी मिली थी कि गांवों से कण्टरों में दूध भरकर शहर के घरों में बेचने वाले दूधिये न केवल मिलावटी दूध बेच रहे हैं बल्कि दूध की क्रीम निकलवाकर लोगों को दूध बेच रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने कहा कि खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह सख्ती की जा रही है। नियमित रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिनके खिलाफ कोई शिकायत आती है। वहीं सिंगाही के हनुमान मेडिकल स्टोर व लुधौरी स्थित मौर्या मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान फ़ूड सप्लीमेंट के लाइसेंस न होने पर लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी।