अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेगुट का एक दिवसीय धरना आज शिक्षा भवन पर सम्पन्न हुआ उक्त धरने की अध्यक्षता प्रदेश की महिला उपाध्यक्ष डॉ. तारा सिंह ने किया तथा संचालन जिला मंत्री अमरनाथ सिंह ने किया । धरने को संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने बताया कि शिक्षक समस्याओं का समाधान अवश्य होगा उसके लिए किसी भी प्रकार का संघर्ष करना पड़े तो संगठन उसके लिए तैयार है। धरने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक,उप शिक्षा निदेशक, एवं जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ग्यारह सूत्रीय माँगपत्र को प्राप्त किया ।
तथा धरने को सम्बोधित करते हुए तीनो शिक्षाधिकारियों ने पदाधिकारीयों एवं शिक्षको को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण निष्पक्ष एवं समय से होगा।धरने को सतीश सिंह,अनिल मिश्र, अरविंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तारा सिंह, दान बहादुर सिंह, संस्कृत प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री घनश्याम तिवारी, तहसीलदार सिंह, रणधीर सिंह आदि शिक्षक पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए एकजुटता का आह्वान किया।
बता दें कि धरने में विजय द्विवेदी ,दिलीप द्विवेदी ,जयप्रकाश चौरसिया, अशोक साहनी, कौशल पटेल, रविंद्र नाथ मिश्रा, रामकृष्ण वर्मा, विनोद शंकर मिश्रा ,ओम प्रकाश वर्मा ,रविंद्र गुप्ता, उमा शंकर शुक्ला आदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।अंत में संगठन के जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह ने भारी संख्या में आए हुए शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन तथा उनके पदाधिकारी प्रतिबद्ध हैं।