शाहजहांपुर : एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मुताबिक 23 जुलाई की रात्रि 21:30 बजे थाना रोजा पुलिस टीम एवं एसोजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अटसलिया फ्लाईओवर के पास से दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 1 किलो 100 ग्राम अफीम पकड़ी गई है । जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम बालू थाना बालूमाथ जिला लातेहार झारखंड नंबर दो तौफीक अंसारी पुत्र महबूब आलम निवासी पोस्ट पारीखाप थाना बालूमाथ जिला लातेहार झारखंड बताया जा रहे हैं। जो झारखंड से अफीम लाकर बेचने जा रहे थे । पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रोजा पर विधिक कार्रवाई करके दोनों को जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें