लखीमपुर : फरार अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस नहीं ले रही कोई दिलचस्पी

लखीमपुर खीरी के पलिया निवासी हंसराम पुत्र बिहारी निवासी धूसर पतवारा ने तहरीर देते हुए बताया कि लगभग 14 माह पहले उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह पारंपरिक रीति रिवाज के साथ जिला शाहजहांपुर के ग्राम पिपरिया हरचंद निवासी संतराम पुत्र हुकुम सिंह के साथ किया था। हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया।

लेकिन दहेज लोभियों का पेट नहीं भरा आए दिन हमारी पुत्री मधु को संतराम व उसके भाई और भाभी प्रताड़ित करते रहते थे। जिसकी शिकायत हमारी पुत्री ने पहले भी कई बार की लेकिन हमने उसे नजरअंदाज कर दिया। बीते माह हमारी पुत्री का फोन आया यह लोग एक लाख रुपये नकद व अन्य सामान की मांग कर रहे थे। हमने फोन पर ही समझा दिया और उनकी मांग पूरी न कर सका। मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने दिनाँक 17/07/2023 को प्लानिंग करके हमारी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया।

पीड़ित ने पुलिस पर लगाए आरोप।

जिसकी लिखित शिकायत मृतिका के पिता ने थाना प्रभारी बंडा जिला शाहजहांपुर को दी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मृतिका के पति संतराम को गिरफ्तार कर लिया एवं उनके भाई हरपाल व भाभी सुरेखा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया जोकि फरार हैं। पीड़ित का आरोप है की पुलिस पीड़ित का सहयोग करने मे असमर्थ है।

दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम

पुलिस पीड़ित से पैसे की मांग कर रही है पीड़ित ने बताया पुलिस का कहना है 10000 रूपए व गाड़ी का इंतजाम करो और फरार अभियुक्तों की लोकेशन बताओ तब हम उन्हें पकड़ेंगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की है लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी पकड़े नहीं गए।पीड़ित ने बताया यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मुख्य मंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें