लखीमपुर : दो महीने से जर्जर रोड पर चल रहा काम नही हो सका अभी भी पूरा

लखीमपुर खीरी में निघासन विकास खंड इलाके के पलिया निघासन नेशनल हाईवे पर स्थित बम्हनपुर चौराहे से दौलतापुर की तरफ जाने वाला संपर्क मार्ग जो मार्केट से होकर कोटेदार की दुकान तक आरसीसी रोड बनी हुई है, वहीं कोटेदार की दुकान से दौलतापुर तक सड़क का हिस्सा काफ़ी जर्जर हालत में था, जिस पर लगभग दो महीने पहले कार्य शुरू किया गया था जो अभी तक ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं कराया जा रहा है।

जर्जर सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर डलवा कर भूल गए जिम्मेदार

बल्कि जर्जर रोड को पहले जेसीबी से खुदवाया फिर मोटे-मोटे पत्थर डलवा कर, डामर भी डालना मुनासिब नहीं समझा, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को रोड पर पड़े पत्थरों की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त रास्ते से संबंधित सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें वायरल हुईं थी, लेकिन ठेकेदार सहित जिम्मेदार अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, और सड़क का अधूरा पड़ा कार्य जस कि तस पड़ा हुआ है, सड़क का कार्य पूरा न किए जाने से इलाके की जनता में भरी रोष व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें