ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
लखीमपुर खीरी। पलियाकलां विष्णुपुर के खैरीपुरवा गांव निवासी बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने दबंगों पर खड़ंजा निर्माण कार्य न करने देने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। खैरीपुरवा के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्तिकेय सिंह को समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में 30-40 सालों से बने रास्ते पर प्रशासन की तरफ से खड़ंजा निर्माण कार्य प्रस्तावित हुआ है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग व्यक्ति जिनके खेत उक्त मार्ग के निकट है जिनमें कुछ ने खेत फर्जी रूप से जोते है ।
पलिया तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को समस्या से संबंधित ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की
वह लोग खड़ंजा लगाने नहीं दे रहे हैं और जो मजदूर खड़ंजा लगाने जाते हैं उनको धमकी देकर भगा देते हैं। पूरा गांव इसी रास्ते से गुजरता है और इसके अलावा गांव के लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। मनरेगा के तहत इस रास्ते पर कार्य भी होते आए हैं। मामले में गांव की समस्या को देखते हुए उचित समाधान करने की मांग की है। इस दौरान शांति देवी, मुन्नी देवी, गौतम कुमार, पतिराम, लवकुश, वनदेवी, सुभाषिनी देवी, चुन्नी देवी, आकाश, सम्बारी, पप्पू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।