सीतापुर : उर्वरक की तीन दुकानें हुई निलंबित, जानिए क्यों

सीतापुर। जिला कृषि अधिकारी ने मनजीत कुमार ने बताया कि जनपद में कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9696055412 व 9151730701 है। कन्ट्रोल रूम में कृषकों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करने के लिए आशीष कुमार एवं रवि कुमार की ड्यूटी लगायी गयी है।

अपर जिला कृषि अधिकारी सीतापुर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी है। कन्ट्रोल रूम के प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जायेगा एवं क्षेत्र में तैनात मोबाईल टीम को सम्बन्धित प्रतिष्ठान पर भेजकर जांच करायी जायेगी। शिकायत सही पाये जाने पर मौके पर ही सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्व प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी। किसान अपनी समस्या उक्त मोबाईल नम्बरो पर प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

किसानों की शिकायत पर डीएम के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने दिखाई सख्ती

कृषकों से प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत अधोहस्ताक्षरी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के समय उर्वरक प्रतिष्ठानों पर अनियमितता प्रकाश में आने पर मैसर्स वर्मा खाद भण्डार भिनैनी विकास खण्ड बिसवॉ, मैसर्स हरियाली किसान सेवा केन्द्र मुद्रासन विकास खण्ड हरगॉव एवं मैसर्स लक्ष्मी खाद भण्डार कल्याणपुर तिराहा विकास खण्ड हरगॉव के उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित किया गया है। उन्होंने साथ ही समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक बिकी न करें, यदि कही पर अधिक दर पर बिक्री अथवा टैगिंग आदि की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अर्न्तगत विधिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए विक्रेता स्वंय उत्तरदायी होगें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें