सीतापुर। महोली भू माफियाओं को लेकर शासन बेहद संजीदा है। अवैध कब्जेदारों से जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं। वावजूद इसके महोली इलाके में कुछ मनबढ़ दबंग सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं। शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी जिम्मेदार ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिससे सरकार की न सिर्फ छवि धूमिल हो रही है, बल्कि दबंग कब्जेदारों के हौसलें बुलंद हैं। इसी क्रम में लखनऊ हाई कोर्ट द्वारा राजस्व संरक्षित भूमि की कई श्रेणियों को तत्काल अवैध कब्जा मुक्त कराने के आदेश भी दिए गए हैं। ऐसा ही एक मामला आदर्श तहसील महोली के रायपुर गांव का चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें एसडीएम के निर्देश के बाद भी अवैध कब्जेदारों से भूमि अभी तक मुक्त नहीं कराई जा सकी है।
तीन माह बाद भी नहीं शुरू हुआ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य
ग्राम रायपुर की गाटा संख्या 260 जो कि अभिलेखों पर पंचायत घर के नाम से दर्ज है। पंचायत घर की भूमि पर सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र प्रस्तावित है। पंचायत घर के नाम से दर्ज सरकारी भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल की टीम मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की कोशिश की लेकिन कब्जेदारों की दबंगई के आगे मौके से उल्टे पांव लौट आयी। हैरत की बात यह है तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पुलिस भी मौजूद थी।
इस मामले की प्रधान प्रतिनिधि ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्य मैं बाधा उत्पन्न करने जैसी स्थिति है। सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है। जिम्मेदार दबंग कब्जेदारों से अभी तक सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त नही करा सके हैं। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नही कराया जा सका है। इस संबंध में तहसीलदार विदेह सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, वहीं उपजिलाधिकारी से वार्ता नही हो सकी।
दबंगों के आगे खाकी भी बेबस
लगभग तीन माह पहले तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर चिन्हित भूमि की निशानदेही कराने के लिए ग्राम रायपुर पहुंचा था। जहां दबंग कब्जेदारों के आगे खाकी के नुमाइंदे भी बेबस नजर आए। उन्हें भी उल्टे पांव भागना पड़ा था। तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं। पंचायत घर की जमीन पर दबंगों का कब्जा होने से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य बाधित है।