लखीमपुर : भारत सरकार की टीम ने किया पीएचसी लघुचा का निरीक्षण

लखीमपुर-खीरी। फरधान सीएचसी की पीएचसी व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लघुचा का भारत सरकार की टीम द्वारा भ्रमण कर मूल्यांकन किया गया। टीम डॉ तोमेश के नेतृत्व में एचडब्ल्यूसी पहुंची। जहां टीम ने ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानी।

फरधान सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने बताया कि भारत सरकार की टीम डॉ तोमेश के नेतृत्व में भ्रमण कर सीएचसी पीएचसी व उपकेंद्र सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आम जनमानस को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी एकत्रित कर रही है। साथ ही इस बात का भी मूल्यांकन कर रही है कि जिले में आम जनमानस को कैसी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।

शासन स्तर से चलाई जा रही योजनाओं का आम जनमानस को लाभ मिल रहा है या नहीं! साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन गांव-गांव तक किस तरह से किया जा रहा है। इन सभी पहलुओं के साथ ही टीम द्वारा डीवीडीएमएस पोर्टल, ऑनलाइन मेडिसिन, इन्डेंट कैसे किया जाता है व किस तरह से मेडिसिन मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है, मेडिसिन के अच्छे रख रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टीम ने दवा की उपलब्धता स्टॉक रजिस्टर मेंटेनेंस व साफ-सफाई व्यवस्था का भी मूल्यांकन किया। इस दौरान टीम ने डॉ. ताजुद्दीन, फार्मासिस्ट मुनेंद्र वर्मा व सीएचओ हेमलता से भी दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें