पीलीभीत : अपर जिला जज ने जेल का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। अपर जिला जज ने जेल का औचक निरीक्षण किया और बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा उन्होंने रहन सहन के साथ बंदियों के भोजन की गुणवत्ता भी रखी, साथ ही जिला कारागार के डिप्टी जेलर को जरूरी दिशानिर्देश है। मंगलवार को अपर जिला जज सुनील कुमार ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए बंदियों के खानपान की व्यवस्था और बैरक का जायजा लिया। उन्होंने बैरक संख्या 03 से 07 में निरूद्ध बंदियों से बात की और जिन्होंने जेल से अपील नहीं की है उनके लिए डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा को अपील कराने के लिए निर्देशित किया है।

बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर दिखे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव

अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कारागार के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय रहते बंदियों की अपील कराएं ताकि जमानत होने के बाद रिहाई हो सके। इसके साथ ही जिला कारागार में मौजूद बंधुओं को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए और स्वास्थ्य के साथ खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाए। औचक निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला जज सुनील कुमार, डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा, डीईओ सतेंद्र सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें